Post Office Saving Scheme 2024 के प्रकार, उद्देश्य, लाभ, पात्रता जाने पूरी जानकारी

Post Office Saving Scheme 2024:- देशभर मे पोस्ट ऑफिस का काफी बड़ नेटवर्क है जो डाक कार्यो के साथ पोस्ट बैंकिंग सेवाएं भी देता है देश मे पोस्ट ऑफिस के द्वारा बहुत सी सेविंग स्कीम चलाई जाती है जिसने लोगो को पैसो की बचत करने मे आसानी होती है। अब भारतीय डाक विभाग द्वारा ऐसी ही एक और योजना की शुरूआत की गई है जिसका नाम पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम है। इस योजना के माध्यम से नागरिक पोस्ट ऑफिस मे निवेश कर सकते है और एक बहुत अच्छी बचत प्राप्त कर सकते है। आज हम आपको इस आर्टिकल मे पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2024 से जुड़ी सभी मह्तवपूर्ण जानकारी देने जा रहे है जैसे- Post Office Saving Scheme क्या है ? पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के प्रकार, उद्देश्य, लाभ, पात्रता एंव आवेदन प्रक्रिया आदि। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को विस्तापूर्वक अन्त तक अवश्य पढ़े।

Post Office Saving Scheme
Post Office Saving Scheme 2024

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

Post Office Saving Scheme 2024

भारतीय डाक देश की डाक श्रृंखला को नियंत्रित करती है लेकिन डाक श्रृंखला को नियत्रिंत करने के साथ साथ इंडियन पोस्ट निवेशको के लिए बहुत सी डिपॉजिस स्विंग स्कीम भी चलाती है जिनको हम डाकघर बचत योजना या पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के नाम से भी जानते है। इन योजनाओं मे आवेदन करने के बाद निवेशको को उच्च ब्याज दर के साथ विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किया जाता है टैक्स मे छुट इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80c के तहत दी जाती है। डाकघर कई सारी बचत योजनाएं चलाता है पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल स्विंग सर्टिफिकेट, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, किसान विकास पत्र ईत्यादि इन सभी योजनाओं को शुरू करने का उद्देश्य है कि नागरिक अपने पैसे की बचत सके और जमा पर एक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सके।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के बारे मे जानकारी

योजना का नामPost Office Saving Scheme
आरम्भ की गईभारत सरकार द्वारा
सम्बन्धित विभागभारतीय डाक विभाग
वर्ष2024
लाभार्थीभारतीय नागरिक।
उद्देश्यलोगो को बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.indiapost.gov.in/
योजना का स्टेट्सचालू।

Post Office Saving Scheme 2024 का उद्देश्य

केन्द्र सरकार द्वारा आरम्भ की गई पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का मुख्य उद्देश्य नागरिको मे बचत करने की भावना को जागृत करना है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा Post Office Saving Scheme को शुरू किया गया है जिसमे निवेशको के लिए उच्च ब्याज दर के साथ साथ कर मे छुट का प्रावधान रखा गया है। इस स्कीम के माध्यम से निवेशक आर्थिक रूप से मजबूत होगें। डाकघर बचत योजना मे केवल एक ही नही कई सारी स्कीम है जिसे सभी वर्ग के लोगो को ध्यान मे रखते हुए शुरू किया गया है। डाक विभाग द्वारा सभी वर्ग के लोगो के लिए कोई न कोई स्कीम रखने का प्रयास किया गया है जिससे अधिक से अधिक लोग पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम मे निवेश करें।

E Shram Card Bhatta

डाकघर बचत योजना के तहत ऑनलाइन लेन देन की सुविधा

सामान्य खातो की तरह सुकन्या समृद्धि पब्लिक प्रोविडेंड फंड सहित सरकार की विशेष बचत योजनाओं के अन्तर्गत खुलवाएं जाने वाले खाते मे ऑनलाइन पैसे जमा किये जा सकते है यह पैसे मोबाइल ऐप के माध्यम से जमा किये जा सकते है। पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम जैसे- इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक, रिंकरिंग डिपॉजिट, सुकन्या समृद्धि खाता, या पब्लिक प्रोविडेंट फंड मे यह पैसे जमा किये जा सकते है पैसे जमा करने के लिए खाताधारक को अपने मोबाइल फोन मे आईपीपीबी मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप के माध्यम से खाताधारक किसी भी खाते मे पैसे ट्रांसफर कर सकते है और खाते का बैंलेंस चेक कर सकते है। ट्रांसजेक्शन देख सकते है या वित्तीय लेनदेन कर सकते है इसके लिए पहले डाकघर जाना पड़ता था। इसके अलावा आपको बता दे कि खाताधारक डाक-पे ऐप का उपयोग करके भी लेनदेन कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के तहत दी जाने वाली टैक्स मे छुट

योजना के प्रकारटैक्सेबिलिटी
पोस्ट आफिस रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 5 Yearsइस योजना के तहत मिलने वाला ब्याज पूर्णरूप से कर योग्य होगा।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंटIncome Tex act के Section 80c के तहत अर्जित ब्याज तथा परिपक्वता राशी कर मुक्त होगी तथा 150000 रूपेय की कर कटौती भी है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीमधारा 80c के तहत डेढ़ लाख तक की कर छुट तथा ब्याज पर 50000 तक की टीडीएस रेबेट।
किसान विकास पत्रआयकर अधिनियम की धारा 80c के तहत अधिकतम 150000 तक के निवेश पर छुट दी गई है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिटआयकर अधिनियम की धारा 80c के तहत डेढ़ लाख रूपेय की प्रतिवर्ष कर कटौती प्रदान की जाएगी।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटधारा 80c के तहत डेढ़ लाख रूपेय की कर छुट
पब्लिक प्रोविडेंट फंडब्याज पर टीडीएस अर्जित लेकिन परिवक्वता राशी कर मुक्त।
सुकन्या समृद्धि खाताब्याज पर 5000 तक की कर छुट।
पोस्ट ऑफिस मथली इनकम स्कीमइस योजना के तहत कोई छुट नही है तथा ब्याज भी पूरी तरह से कर योग्य है।

Post Office Saving Scheme Fees

डुप्लिकेट पासबुक जारी करना50
खाते की स्टेटमेंट लेना या फिर डिपॉजिट रिसिप्ट लेना20
खोई हुई या फिर कटे फटे प्रमाण पत्र के बदले पासबुक जारी करना।10
नामाकंन रद्द करना।50
खाते का हस्तांतरण100
खाते की प्रतिज्ञा100
बचत बैंक खाते मे चेकबुक जारी करना10 चेक तक कोई शुल्क नही इसके बाद 2 रूपेय प्रतिचेक।
चेक के डिस ओनर होने पर शुल्क100

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम न्यूनतम तथा अधिकतम सीमा

योजना का नामन्यूनतम सीमाअधिकतम सीमा
नेशनल सेविंग रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट100कोई नही।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अंकाउंट500कोई नही।
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंड1000450000 सिंगल अकाउंट मे तथा 900000 ज्वाइंट अकाउंड मे।
सिनिटर सिटीजन सेविंग स्कीम10001500000
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट1000कोई नही।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट5001 वर्ष मे 150000
सुकन्या समृद्धि योजना2501 साल मे 150000
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट1000कोई नही।
किसान विकास पत्र1000कोई नही।

Free Silai Machine Yojana

Post Office Saving Scheme प्रीमेच्योर क्लोसर करने की अवधि

योजना के नामअवधि
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
नेशनल सेविंग रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंटअकाउंड खुलवाने के 3 साल बाद
सिनिटर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंटकभी भी खाता अंकाउंट क्लोज़ कराया जा सकता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंटखाता खुलवाने के 5 साल बाद
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 1 साल बाद
सुकन्या समृद्धि योजनाखाता खुलवाने के 5 साल बाद
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
किसान विकास पत्रनिवेश करने के 2 साल 6 महीने बाद
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 6 महीने बाद

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम मैच्योरिटी

स्कीम का नाममैच्योरिटी
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
नेशनल सेविंग रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 5 साल बाद
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट1 साल, 2 साल, 3 साल 5 साल स्थिति के अनुसार।
सिनिटर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंटखाता खुलवाने के 5 साल बाद
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंटअकाउंट खुलवाने के 15 साल बाद
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंटखाता खुलवाने के पांच साल बाद।
सुकन्या समृद्धि योजनानिवेश करने की तिथि से 15 साल बाद
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंटनिवेश करने की तिथि के 5 साल बाद
किसान विकास पत्रवित्त मंत्रालय द्वारा समय समय पर निर्धारित किया जाएगा।

Post Office Saving Scheme के प्रकार

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट

डाकघर बचत खाता बैंक खाते की तरहा ही होता है जिसमे ब्याज दर 4 प्रतिशत निर्धारित की गई है। जो कि पूरी तरहा से टैक्सेबल है पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट मे 50 रूपेय की न्यूनतम राशी रखना अनिवार्य है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम मे निवेश करने के लिए अलग अलग कार्यकाल विकल्प होते है स्कीम मे निवेश करने के लिए न्यूनतम राशी 200 रूपेय निर्धारित की गई है इस स्कीम के तहत खोले गए खाते को किसी दूसरे को ट्रांसफर किया जा सकता है इस खाते को चार कार्य कालो मे विभाजित किया गया है अगर आप एक वर्ष का डिपॉजिट करते है तो 5.5% की ब्याज दर निर्धारित की गई है 2 साल के लिए भी 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर रखी गई है तथा 3 साल के लिए भी 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर रखी गई है लेकिन अगर आप 5 साल के लिए डिपोजिट करते है तो 6.7% ब्याज दर रखी गई है।

सुकन्या समृद्धि योजना

यह योजना लड़कियो को लाभ पहुंचाने के लिए रखी गई है इस योजना के अन्तर्गत 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है तथा इस योजना मे निवेश करने की न्यूनतम राशी 1000 रूपेय है। और अधिकतम राशी 1,50,000 रूपेय है। जो कि एक वित्तीय वर्ष के लिए है। इस योजना के तहत खाता खोलने से लेकर 15 साल न्यूनतम राशी का निवेश करना अनिवार्य है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम मे निवेश करने के लिए मेच्योरिटी पीरियड 5 साल निर्धारित किया गया है। तथा इस योजना मे निवेशको के लिए 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है इस योजना मे निवेश करने के लिए न्यूनतम राशी 100 रूपेय निर्धारित की गई है। तथा अधिकतम राशी कोई भी निर्धारित नही की गई है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक लोंग टर्म निवेश योजना है जिसकी अवधि 15 साल है इस योजना के तहत 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है इस योजना मे निवेश करने की न्यूनतम राशी 500 रूपेय है तथा अधिकतम राशी 1,50,000 रूपेय निर्धारित की गई है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु के निवेशको के लिए है इस योजना के अन्तर्गत 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है इस योजना मे निवेश की अधिकतम राशी 1500000 लाख रूपेय निर्धारित की गई है।

किसान विकास पत्र स्कीम

यह योजना देश के किसानो के लिए है इस योजना के अन्तर्गत 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है इस योजना का कार्यकाल 9 साल 4 महीने का है इस योजना मे निवेश करने के लिए न्यूनतम राशी 1000 है तथा कोई भी अधिकतम राशी निर्धारित नही की गई है।

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम

यह एक प्रकार की मासिक निवेश योजना है जो कि 5 साल की अवधि के लिए है इस योजना मे निवेशक को हर महीने निवेश करना होगा। जिसमे ब्याज दर 5.8 प्रतिशत रखी गई है इस योजना मे निवेश करने के लिए न्यूनतम राशी 10 रूपेय रखी गई है तथा कोई भी अधिकतम राशी निर्धारित नही की गई है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

इस योजना के अन्तर्गत निवेशक को प्रतिमाह उसके निवेश पर तय आय प्रदान की जाती है जिसमे निवेश करने की न्यूनतम राशी 1500 रूपेय निर्धारित की गई है तथा अधिकतम राशी 4.5 लाख रूपेय सिंगल होल्डिगं अकाउंट तथा 900000 ज्वाइंट खाते के लिए निर्धारित की गई है इस योजना के तहत 6.6 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित की गई है इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल रखा गया है।

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट

सरकारी बचत बैंक अधिनियम 1973 की धारा 15 के प्रावधान के अन्तर्गत नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट शुरू करने का ऐलान किया गया था। इस योजना के तहत खाता चार परिपक्वता अवधि के लिए खोला जा सकता है इस खाते पर दी जाने वाली ब्याज दर नियमित बचत बैंक खाते की तुलना मे काफी अधिक होती है ब्याज दर परिपक्वता के साथ भिन्न होती है इस खाते मे न्यूनतम 1000 रूपेय की राशी होनी अनिवार्य है। लाभार्थी द्वारा इस योजना के तहत 100 रूपेय तक का निवेश किया जा सकता है इस खाते को व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त रूप से अधिकतम 3 व्यक्तियो द्वारा संचालित किया जा सकता है नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट माइनर खाताधारक भी खोल सकता है।

PM Surya Ghar Yojana

Post Office Saving Scheme की ब्याज दरें

InstrumentsRate of interestCompounding Frequency
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट4Annually
1 साल का टाइम डिपॉजिट5.5Quarterly
2 साल का टाइम डिपॉजिट5.5Quarterly
3 साल का टाइम डिपॉजिट5.5Quarterly
5 साल का टाइम डिपॉजिट6.7Quarterly
5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम5.8Quarterly
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम7.4Quarterly and Paid
मंथली इनकम अकाउंट6.6Monthly and Paid
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट6.8Annually
पब्लिक प्रोविडेट फंड7.1Annually
किसान विकास पत्र6.9Annually
सुकन्या समृद्धि योजना7.6Annually

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लाभ व विशेषताएं

  • डाकघर बचत योजना मे निवेश करने से नागरिक पैसो की बचत करने के लिए प्रेरित होगें।
  • पैसे की बचत कर निवेशको की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम मे आवेदन करना आसाना है।
  • आवेदन करने के लिए बहुत ही कम दस्तावेज़ो की आवश्यकता होती है।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम एक लॉंग टर्म निवेश योजना है।
  • इस योजना मे 4% से 9% तक ब्याज दरे है।
  • Post Office Saving Scheme सरकारी स्कीम है जो पूरी तरह से रिस्क फ्री है।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम मे निवेश करने से निवेशको को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80c के तहत कर मे छुट का प्रावधान रखा गया है।
  • देश के सभी वर्ग के लोगो के लिए अगल अगल प्रकार की योजनाएं निर्धारित की गई है।

डाकघर बचत योजना की पात्रता एंव जरूरी दस्तावेज़

  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम मे आवेदन करने के लिए आपको भारत का मूल नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नम्बर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

Post Office Saving Scheme निवेश करने हेतु कुछ मह्तवपूर्ण दिशा निर्देश

सही स्कीम मे करे निवेश

पोस्ट ऑफिस मे लगभग 9 सेविंग स्कीम उपलब्ध है आपको किसी भी सेविंग स्कीम मे निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस सेविंग स्कीम मे आप निवेश कर रहे है वह आपके लिए सही है या फिर नही। आपको सभी नियम व शर्तो को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा जिसके बाद ही आप यह निर्णय ले पाएगें कि आप का किस योजना मे निवेश करना सबसे ज्यादा लाभकारी होगा।

निवेश करने से पहले करे पात्रता की जांच

आपको किसी भी योजना मे निवेश करने से पहले अपनी पात्रता की जांच करनी होगी अगर आप अपनी पात्रता की जांच किये बिना किसी स्कीम मे निवेश कर देगें और आप इस स्कीम के लिए अपात्र होगें तो इस स्थिति मे आपका निवेश अस्वीकार कर दिया जाएगा।

निवेश की शर्तो का रखे ध्यान

खाता खुलवाते समय आपको निवेश की शर्तो का ध्यान रखना होगा खाता खुलवाते समय आपको खाता खुलवाने के लिए आयु, खाते की संख्या, एक परिवार मे खाता धारको की संख्या आदि जैसी नियम व शर्तो की जांच करनी होगी जिसके बाद आप खाता खुलवा सकते है।

न्यूनतम और अधिकतम निवेश राशी का ध्यान रखें

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम मे निवेश करने से पहले स्कीम की न्यूनतम एंव अधिकतम निवेश राशी जमा करने की नियम व शर्तो का भी ध्यान रखना होगा आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप प्रतिवर्ष न्यूनतम निवेश कर सकते है या नही।

डिफॉल्ट से बचें

इस योजना मे यदि आप प्रतिवर्ष न्यूनतम निवेश नही कर पाते है तो इस स्थिति मे आपके खाते को डिफॉल्ट कर दिया जाता है आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपका खाता डिफॉल्ट न किया जाए। अगर आपका खाता डिफॉल्ट किया जाता है तो आपको खाते को दोबारा खुलवाने के लिए पेनल्टी देना होगा।

परिपक्वता अवधि का ध्यान रखें

खाता खुलवाते समय आपको परिपक्वता अवधि का ध्यान रखना होगा आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस योजना मे आप निवेश कर रहे है वह आपको समय से लाभ पहुंचएगी या नही।

सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे पहले से तैयार

पोस्ट ऑफिस मे किसी भी किसी भी स्कीम के तहत निवेश करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ उपलब्ध है या नही। अगर आपके पास किसी भी दस्तावेज़ की कमी है तो आपको खाता खुलवाने से पहले उस दस्तावेज़ को प्राप्त करना होगा।

Tafcop Portal

Post Office Saving Scheme 2024 के तहत आवदेन करने की प्रक्रिया

देश के जो कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण करके आसानी से आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
  • अब आप जिस भी स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते है उस स्कीम का फॉर्म डाकघर से लेना है।
  • अब आपको फॉर्म मे पूछी गई जानकारी जैसे- नाम, पता आदि ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • इसके बाद आपको मागें गए सभी जरूरी दस्तावेज़ो को फॉर्म के साथ संलग्न करना है।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म पोस्ट ऑफिस मे ही जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आप डाकघर बचत योजना के तहत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम नियम व शर्ते

स्कीमनियम व शर्ते
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंटClick Here
नेशनल सेविंग रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंटClick Here
नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंटClick Here
सिनिटर सिटीजन सेविंग स्कीम अकाउंटClick Here
पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंटClick Here
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंटClick Here
सुकन्या समृद्धि योजनाClick Here
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंटClick Here
किसान विकास पत्रClick Here

सम्पर्क विवरण-

अगर आप पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम से सम्बन्धिक अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर आप अपनी कोई समस्या या शिकायत का समाधान प्राप्त करना चाहते है तो आप निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का हल या शिकायत का समाधान प्राप्त कर सकते है।

Toll Free Helpline Number – 18002666868

FAQ,s

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम खाता कैसे खुलवाए?

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के तहत आप अपना खाता नजदीकी डाकघर मे जाकर खुलवा सकते है।

Post Office Saving Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Post Office Saving Scheme की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/ है।

क्या पोस्ट ऑफिस मे सेविंग स्कीम मे निवेश किये गए पैसो को हम इनकम टैक्स छूट (80C) मे दिखा सकते है?

हाँ, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम एक ऐसी स्कीम है जो इनकम टैक्स छुट सेक्शन 80c के अन्तर्गत आती है इसलिए आप इसमे निवेश करने पर अच्छी बचत के साथ साथ इनकम टैक्स मे भी छुट ले सकते है।

Ration Card Download

Leave a Comment