Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) 2024 का विवरण, लाभ और पात्रता

Sukanya Samriddhi Yojana:- अगर आपके परिवार मे भी बेटी है और आप भी बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योकिं केन्द्र सरकार द्वारा बेटियो का भविष्य उज्जवल बनाने और उनकी शिक्षा, शादी आदि के लिए आदि के खर्चो को वहन करने के लिए एक नई योजना की शुरूआत की गई जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। यह एक भारत सरकार की छोटी बचत के लिए बेहद कल्याणकारी योजना है। इस योजना के अन्तर्गत बेटी के माता पिता उसका भविष्य सुरक्षित करने के लिए इस Sukanya Samriddhi Yojana 2024 मे निवेश कर सकते है जिसमे न्यूनतम 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपय तक का निवेश कर सकते है और पूरे 64 लाख रूपेय जमा कर सकते है

जिससे वह बेटी की पढ़ाई लिखाई व शादी धूमधाम से कर सकते है यह योजना केवल बेटियो के लिए है कोई भी माता-पिता अभिभावक बेटियो के नाम से खाता खोल सकते है। प्रिय मित्रो आज हम आपको इस आर्टिकल मे सुकन्या समृद्धि योजना से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है अगर आप भी अपनी बेटी के नाम से निवेश कर अपनी बेटी का भविश्य उज्जवल बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को विस्तापूर्वक अन्त तक अवश्य पढ़े।

Sukanya Samriddhi Yojana
Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana 2024

केन्द्र सरकार द्वारा बेटियो के भविष्य को उज्जवल बनाने और उनकी पढ़ाई लिखाई पर जोर देने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत वार्षिक 10 हजार रूपेय की रकम बेटियो के नाम से जमा की जा सकती है जो मैच्योरिटी के समय 4.48 लाख रूपये हो जाएगी। यह योजना बेटियो के भविश्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई है जिससे बेटियो का भविष्य सुरक्षित होगा और बेटियो के माता पिता उनकी शिक्षा, उच्च शिक्षा पर जोर दे सकेगें। इस योजना के अन्तर्गत परिवार का कोई भी सदस्य या माता पिता यानि अभिभावक बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकते है और इसमे निवेश कर 64 लाख रूपेय तक जमा कर सकते है

जिसमे उनको ऊंचा ब्याज भी मिलेगा। सरकार द्वारा समर्थित यह योजना शतप्रतिशत सुरक्षित है लंबी अवधि मे नियमित निवेश कर Sukanya Samriddhi Yojana 2024 की सहायता से मैच्योरिटी पर एक बड़ी राशी जुटायी एकत्र की जा सकती है जिससे अभिभावको को बेटियो के भविष्य को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नही पड़ेगी। और वह बेटी की पढ़ाई लिखाई एंव शादी धूमधाम से कर सकेगें। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप अपने नज़दीकी पौस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक मे जाकर खुलवा सकते है।

E Shram Card Bhatta

Latest Update:- 31 मार्च 2024 तक सुकन्या समृद्धि योजना खाताधारक निपटा ले यह सभी काम नही तो फ्रीज कर दिया जाएगा आपका खाता?

देश की बेटियो को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। इस योजना के खाताधारको को एक वित्तीय वर्ष मे 250 रूपये की न्यूनतम राशी निवेश करना आवश्यक होता है। अगर ऐसे मे अपने इस वित्तीय वर्ष मे अभी तक न्यूनतम राशी निवेश नही की है तो इस काम को जल्द से जल्द पूरा कर ले क्योकिं सरकार ने न्यूनतम राशी जमा करने के लिए 31 मार्च 2024 तक का समय दिया है। अगर आप निर्धारित तिथि तक न्यूनतम राशी जमा नही करते है तो आपका खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा यानी बंद कर दिया जाएगा। ऐसे मे आपको बंद खाते को दोबारा चालू करवाने के लिए 50 रूपेय प्रतिवर्ष के हिसाब से पेनल्टी देनी होगी। इसलिए 31 मार्च 2024 तक सुकन्या समृद्धि योजना खाताधारक न्यूनतम राशी निवेश कर ले।

आपको बता दे कि सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) मे निवेशको को अपने खाते को एक्टिव रखने के लिए हर वित्तीय वर्ष मे न्यूनतम राशी जमा करनी होती है ऐसे न करने पर आपका आता फ्रीज हो सकता है और पेनल्टी भी लग सकती है चालू वित्तीय वर्ष मे पीपीएफ, एसएसवाई और एनपीएस खातो मे न्यूनतम राशी जमा करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2024 है।

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 की सक्षिप्त जानकारी

योजना का नामSukanya Samriddhi Yojana
आरम्भ की गईकेन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थीजन्म से 10 वर्ष तक की बालिकाएं
वर्ष2024
उद्देश्यबेटियो के भविष्य को उज्जवल बनाना।
निवेश राशीन्यूनतम 250, अधिकतम 1.5 लाख
निवेश अवधि15 वर्ष तक।
ब्याज दर8%
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन।

Free Silai Machine Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana बेहतर ब्याज साथ ही टैक्स फ्री

सुकन्या समृद्धि योजना मे निवेश करने पर 8 प्रतिशत ब्याज मिलता है यह योजना टैक्स फ्री योजना है जिस पर तिमाही यानी अलग अलग स्तरो पर टैक्स मे छुट दी जाती है सबसे पहले इसमे आपको 1.5 लाख रूपेय तक का वार्षिक निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट के अनुच्छेद 80c के तहत छुट दी जाती है दूसरी और मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नही लगता है और तीसरा लाभ यह है कि मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है।

31 मार्च निपटा ले यह काम

आपको बता दे कि सरकार ने नई टैक्स व्यवस्था को और आकर्षक बनाया है इसके तहत 1 अप्रेल 2023 से इनकम टैक्स स्लैब बदलने के साथ बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट को 2.5 लाख रूपेय से बढ़ाकर 3 लाख रूपेय किया गया है नई टैक्स व्यवस्था मे स्टैंडर्ड डिडक्शन को भी शामिल किया गया है इस प्रकार 7 लाख रूपेय तक की आय पर कोई टैक्स नही देना होगा यानी अगर आपको टैक्स से बचने के लिए निवेश करना है तो इसके लिए भी 31 मार्च 2024 तक का ही समय है।

और जो लोग पहले से ही पीपीएफ एसएसवाई और एनपीएफ जैसी टैक्स सेविंग स्कीमो ने निवेश कर रहे है वह हो सकता है नई टैक्स रिजीम मे स्विच कर गए हो या ऐसा करने का मन बना रहे हो  अगर ऐसे है तो उनको इन योजनाओं मे निवेश पर टैक्स लाभ उपलब्ध नही होगें ऐसे लोगो को यह भी लग सकता है कि उनको वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इन स्कीमो का निवेश या डिपॉजिट करने की जरूरत नही होगी। हालांकि इन खातो मे न्यूनतम राशी जमा न करने पर पेनल्टी लग सकती है पेनल्टी से बचने के लिए यहां हम हर योजना के लिए न्यूनतम राशी जमा जरूरत के बारे मे बता रहे है।

सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई)

एसएसवाई योजना के लिए हर वित्तीय वर्ष न्यूनतम 250 रूपेय जमा करने की आवश्यकता होगी। न्यूनतम जमा राशी जमा न करने पर खाते को डिफॉल्टर खाता माना जाता है खाते को रिवाइव करने के लिए डिफॉल्ट किये गये प्रत्येक वर्ष के लिए 50 रूपेय का डिफॉल्ट शुल्क देना होता है। इसे डिफॉल्ट किये गये प्रत्येक वर्ष के लिए 250 रूपेय के न्यूनतम कॉन्ट्रिब्यूशन के साथ देना होगा।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ)

पीपीएफ नियम 2019 के अनुसार हर वित्तीय वर्ष मे पीपीएफ खाते मे न्यूनतम 500 रूपेय जना करना जरूरी है न्यूनतम राशी जमा न करने पर पीपीएफ खाता इनैक्टिव हो जाता है खआते को रिवाइस करने के लिए प्रत्येक वर्ष के लिए 50 रूपेय का डिफॉल्टर शुल्क 500 रूपेय की वार्षिक न्यूनतम राशी के साथ देना होगा।

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस)

निवेशको को अपने एनपीएस खातो मे हर वित्तीय वर्ष कम से कम 1000 रूपेय जमा करने होता है इन न्यूनतम राशी को जमा न करने पर खाता फ्रीज हो जाता है फ्रीज खाते को एक्टिव करने के लिए एकमुश्त जमा राशी मे न्यूनतम 500 रूपेय का कॉन्ट्रिब्यूशन दिया जा सकता है हालांकि खाते को सक्रिय रखने के लिए हर वित्तीय वर्ष न्यूनतम 1000 रूपेय का योगदान जरूरी है।

पीपीएफ मे होता है 15 साल का लॉकइन पीरियड

पब्लिक प्रोविडेंट फंड भारत मे एक लंबी अवधि की निवेश योजना है जिसमे वार्षिक न्यूनतम 500 रूपेय और अधिकतम 1.5 लाख रूपेय जमा किया जा सकते है। पीपीएफ पर ब्याज दर सरकार निर्धारित करती है और इस पर भी सालाना 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है पीपीएफ मे 15 साल का लॉकइन पीरियड होता है इसका सीधा अर्थ है कि निवेशक 15 साल तक इसमे से पैसा नही निकाल सकता है।

मैच्योरिटी पिरियड

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत परिपक्वता अवधि यानी मैच्योरिटी 21 वर्ष की है लेकिन आपको 15 वर्ष तक इस योजना के तहत निवेश करना होता है यानी निवेश बंद होने के 6 साल बाद खाता मैच्योर हो जाता है तो आपकी जमा पर बचे 6 साल मे तय ब्याज मिलता रहता है जिसमे आपको कम्पाउंडि का भी लाभ मिलता रहता है। अगर आप नवजात बच्ची का Sukanya Samriddhi Yojana खाता खोलते है तो वह उसके लिए 21 वर्ष की होने पर मैच्योर होगा। इसी प्रकार आपने अपनी 4 साल की बच्ची का खाता खुलवाया है तो उसकी उम्र 25 वर्ष की होने पर ही मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा। और बेटी 18 वर्ष की होने के बाद वह अपना खाता खुद हैंडल कर सकती है।

सुकन्या समृद्धि योजना मे निवेश कैसे करें?

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत 15 वर्ष तक राशी जमा की जाती है अगर आपकी मासिक किस्त है तो आपको साल मे 12 किस्त जमा करनी होगी। और वार्षिक एक किस्त जमा करनी होगी। इस योजना के अन्तर्गत आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक ब्रांच के माध्यम से विवेश कर सकते है सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप अपनी किस्त निम्नलिखित साधनो के माध्यम से आसानी से जमा कर सकते है।

  • नकद
  • डिमांड ड्राफ्ट
  • चेक
  • ऑनलाइन ई ट्रांसफर (यदि उपलब्ध हो)

Sukanya Samriddhi Yojana की पैशकश करने वाले बैंक

सुकन्या समृद्धि योजना मे नए खाते के लिए आप आवेदन फार्म पोस्ट ऑफिस या इसमे शामिल निजी क्षेत्र के बैंक से प्राप्त कर सकते है इसके अलावा आप आरबीआई की वेबसाइट या और बैंक की वेबसाइट सुकन्या समृद्धि योजना के लिए नए खाते के लिए आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते है सुकन्या समृद्धि योजना की पेशकश करने वाले बैंक की सूची निम्नलिखित है।

  • इंडियन ओवरसीज बैंक।
  • एक्सिस बैंक।
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैक।
  • ICICI बैंक।
  • यूको बैंक
  • आईडीबीआई बैंक।
  • इंडियन बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • पंजाब एंव सिंध बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कैनरा बैंक।
  • HDFC बैंक।
  • सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ व विशेषता

  • देश की समस्त बेटियो के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए Sukanya Samriddhi Yojana को शुरू किया गया है।
  • आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस मे जाकर सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकते है।
  • इस योजना के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के नाम से खाता खोला जा सकता है।
  • बेटियो के अभिभावक मात्र 250 रूपेय की प्रिमियम राशी से योजना मे खाता खोल सकते है।
  • और वार्षिक अधिकतम 1.5 लाख रूपेय निवेश कर सकते है।
  • Sukanya Samriddhi Yojana 2024 के तहत प्रतिदन 410 रूपेय का निवेश करके आप बेटी के 18 वर्ष की होने तक पूरे 32 लाख रूपेय और 21 वर्ष की होने तक पूरे 64 लाख रूपय जमा कर सकते है।
  • बालिका की आयु 18 वर्ष की होने पर 50 प्रतिशत राशी निकालने का विकल्प दिया गया है।
  • जिससे अभिभाव अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर सकते है या वह राशी उनकी शिक्षा पर खर्च कर सकते है।
  • सुकन्या समृद्धि खाते को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र मे ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
  • वही मैच्योरिटी के बाद भी खाता बंद नही करने पर ब्याज का लाभ मिलता है।
  • गोद ली गई पुत्री के लिए भी इस योजना के अन्तर्गत निवेश किया जा सकता है।
  • इस योजना के अन्तर्गत 15 वर्ष तक प्रिमियम राशी जमा करनी होती है।
  • इसके लिए मैच्योरिटी की अवधि 21 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुताबिक योजना मे 8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
  • बालिका की आयु 18 वर्ष की होने के बाद वह अपना खाता स्वंय मैनेज कर सकती है।
  • जिससे बेटियो के उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा। और बेटियो की सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा।

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 की पात्रता

  • सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए अभिभावक भारतीय मूल निवासी होने अनिवार्य है।
  • यह खाता केवल बालिका के नाम पर माता पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा ही खोला जा सकता है।
  • खाता खोलने के समय बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • Sukanya Samriddhi Yojana के तहत एक परिवार को केवल दो खाते खोलने की अनुमति होगी।
  • एक बालिका का केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।

PM Surya Ghar Yojana

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • अभिभावक का आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • मोबाइल नम्बर।

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • Sukanya Samriddhi Yojana के तहत खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी भी अधिकृत बैंक शाखा मे जाना है।
  • वहां पर जाकर आपको सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
  • इसके बाद आपको बालिका की ओर से खाता खोलने व निवेश करने वाले अभिभावक की जानकारी दर्ज करनी है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज़ो की छायाप्रति फॉर्म के साथ संलग्न करना है।
  • आवेदन फॉर्म की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको यह आवदेन फॉर्म प्रिमियम राशी के साथ पोस्ट ऑफिस या सम्बन्धित बैंक मे जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आप सुकन्य समृद्धि योजना के तहत खाता खोल सकते है।

FAQ,s

सुकन्या समृद्धि योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया है?

केन्द्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है।

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 मे न्यूनतम कितने रूपे से निवेश कर सकते है?

Sukanya Samriddhi Yojana के अन्तर्गत न्यूनतम 250 रूपेय से निवेश किया जा सकता है।

इस योजना के तहत किन बालिकाओं का खाता खुलवाया जा सकता है?

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं का खाता खुलवाया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता कहा खुलवाया जा सकता है?

Sukanya Samriddhi Yojana खाता पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक मे खुलवाया जा सकता है।

Ration Card Download

Leave a Comment