Nabard Yojana 2024 का उद्देश्य, पात्रता, ज़रूरी दस्तावेज़ व आवेदन प्रक्रिया जाने विस्तार से

Nabard Dairy Farming Yojana 2024:- केन्द्र सरकार द्वारा देश के नागरिको को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक नई योजना की शुरूआत की गई है जिसका नाम नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना है। यह योजना एक प्रकार की पशुपालन हेतु ऋण के लिए एक विशेष योजना है। नावार्ड योजना के तहत डेयरी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए देश के ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। ऋण राशी आवेदक की आवश्यकता के अनुसार निर्धारित की जाती है इस योजना के तहत दिया जाने वाला ऋण बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है। Nabard Dairy Farming Yojana का संचालन पशुपालन विभाग द्वारा किया जाएगा आधुनिक डेयरी स्थापित करेगा।

Nabard Dairy Farming Yojana 2024
Sahara India Refund New List 2024

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

Nabard Dairy Farming Yojana 2024

देश के किसान और पशुपालको रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए केन्द्रीय वित्तंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा नाबार्ड योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत देश के किसानो को 30 हजार करोड़ रूपये की अतिरिक्त पुनर्वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो Nabard Yojana के 90 हजार करोड़ के अलावा है। नाबार्ड योजन के तहत यह ऋण कोऑपरेटिंव बैंक के जरिए सरकारो को दिया जाएगा जिसका लाभ देशभर के 3 करोड़ किसानो को प्राप्त होगा। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नाबार्ड योजना 2024 से सम्बन्धित सभी मह्तवपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगें। साथ ही आपको बताएगें कि कैसे नावार्ड पशुपालन ऋण आपको आपके किसानी या पशुपालन के लक्ष्यो की पूर्ति मे सहायता करता है। आप बस इस आर्टिकल को विस्तारपूर्वक अन्त तक पढ़े।

नावार्ड योजना के बारे मे जानकारी

योजना का नामNabard Farming Yojana
आरम्भ की गईकेन्द्र सरकार द्वारा
सम्बन्धित विभागपशुपालन विभाग
लाभार्थीदेश के किसान व पशुपालक।
उद्देश्यग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देना।
लाभपशुपालन एंव डेयरी उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
वर्ष2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.nabard.org/

Nabard Farming Yojana 2024

इस योजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए पशुपालन विभाग के अलावा मतस्य पालन विभाग की सहायता ली जाएगी। Dairy Farming Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोज़गार लोगो को स्वरोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा ताकि लोग आसानी से व्यापार चला सकें औ देश मे रोज़गार के अवसरो मे वृद्धि हो सके। इस योजना के तहत देश मे दुग्ध उत्पादन के लिए के लिए डेयरी फॉर्म की स्थापना को बढ़ावा दिया जाएगा। दुग्ध उत्पादन से लेकर पशुओ की देखभाल उनकी रक्षा घी निर्माण आदि सब कुछ मशीन आधारित होगा। देश के जो कोई भी इच्छुक लाभार्थी नाबार्ड योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उनको पहले आवेदन करना होगा।

PM Yojana Adda

नाबार्ड योजना 2024 का उद्देश्य

केन्द्र सरकार द्वारा आरम्भ की गई नाबार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य डेयरी उद्योगो को व्यवस्थित करना है जिससे स्वरोज़गार के अवसर बढ़ेगें और डेयरी क्षेत्र मे अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। क्योकिं हमारे देश मे अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले अधिकतर लोग आज भी डेयरी फार्मिंग से अपनी आजीविका चलाते है डेयरी फार्मिंग काफी अव्यवस्थित है जिस कारण लोगो को अधिक मुनाफा नही हो पा रहा है इसी उद्देश्य के साथ नावार्ड योजना को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से लोगो को बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वह अपना व्यवसाय आसानी से चला सके और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दे सके। जिससे हमारे देश मे रोज़गार के अवसरो मे वृद्धि होगी। और देश मे बेरोज़गारी खत्म होगी। क्योकिं सरकार द्वारा किसानो की आय बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है।

Nabard Yojana 2024 Bank Subsidy

  • दुग्ध उत्पाद निर्मित एक यूनिट को शुरू करने के लिए डेयरी उद्यमिता विकास योजना के अन्तर्गत भी सब्सिडी दी जाती है।
  • नाबार्ड डेयरी योजना के अनुसार आप दुग्ध उत्पादन की प्रोसेसिंग के लिए आवश्यक उपकरण खरीद सकते है।
  • अगर आप ऐसी मशीन खरीदते है जिसकी कीमत 13.20 लाख रूपये है तो आपको 25% यानी 3.30 लाख रूपेय की सब्सिडी मिल सकती है।
  • अगर आप अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग से है तो आपको इसके लिए 4.40 लाख रूपये की सब्सिडी दी जा सकती है।
  • नाबार्ड के DDM द्वारा जानकारी दी गई कि इस योजना के अन्तर्गत ऋण राशी बैंक द्वारा मंजूर की जाएगी। जिसका 25% भुगतान लाभार्थी द्वारा किया जाएगा।
  • अगर आप पांच गाय के साथ डेयरी व्यवस्था शुरू करना चाहते है तो आपको उनकी लागत का प्रमाण प्रदान करना होगा।
  • इसके लिए सरकार आपको 50% सब्सिडी प्रदान करेगी बाकि का भुगतान किसानो को बैंक के माध्यम से करना होगा। जो 50 प्रतिशत की विभिन्न किस्तो पर होगा।
  • इस योजना के लाभार्थी बैंक से सम्पर्क करके आवेदन कर सकते है।

Nabard Dairy Farming Yojana 2024

पहली योजना – लाल सिन्धि, साहिवाल, राठी, गीर इत्यादि देसी दुग्ध देने वाली गाय, हाईब्रिड गाय, 10 दुधारू पशुओ जैसे भैसो के लिए छोटे डेयरी यूनिट की स्थापना करना।

  • निवेश – कम से कम 2 पशुओ से लेकर अधिकतम 10 पशुओ तक डेयरी खोलने के लिए- 10 पशुओ की डेयरी के लिए 5 लाख रूपेय/-
  • मिलने वाली सब्सिडी – 10 पशुओ की डेयरी पर 25% (एससी/एसटी किसानो के लिए रूपरेखा 33.33%), पूंजी सब्सिडी सीमा, 1.25 लाख रूपेय (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से सम्बन्धित किसानो के लिए 1.67 लाख रूपेय) अधिकतम अनुमति पूंजी सब्सिडी 2 पशु इकाई के लिए 25000 रूपेय है। (एससी/एसटी किसानो को लिए 33.300 रूपेय) सब्सिडी आकार के आधार पर प्रो रेटा आधार पर प्रतिबंधित होगा।

दूसरी योजना- बछिया बछड़ो का पालन – 20 बछड़ो के लिए ऊपर – पाल नस्ल स्वदेशी मवेशियो और वर्गीकृत भैंसो दुधारू नस्लो का विवरण-

  • निवेश – 20 बछड़ो की यूनिट के लिए 80 लाख- पांच बछड़ो के न्यूनतम इकाई आकार और 20 बछड़ो की अधिकतम सीमा के साथ
  • मिलने वाली सब्सिडी – 20 बछड़ो की यूनिट के लिए 25% तक सब्सिडी दी जाएगी यह सब्सिडी 1,25,000/- तक की पूंजी पर दी जाएगी। वही एससी एसटी वर्ग के किसानो के लिए 1,60,000/- तक की पूंजी मिल जाएगी। आरक्षित वर्ग के लोगो को सब्सिडी मे 33.33% तक मिल जाएगें। राशी के हिसाब से अधिकतम 30.000/- की सब्सिडी 5 बछड़ो की यूनिट खोलने पर दी जाएगी।

तीसरी योजना – वर्मींगपोस्ट और खाद (दुग्ध पशुओ का साथ इकाई के साथ नही जोड़ा जाएगा।

  • निवेश – 20000/- रूपेय तक
  • दी जाने वाली सब्सिडी – इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति 4.50 लाख रूपेय का निवेश करता है तो उसे 25% तक की सब्सिडी दी जाएगी। वही अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के आवेदको को 6 लाख रूपेय तक की पूंजी पर 33.33% सब्सिडी दी जाएगी।

चौथी योजना – दूध परीक्षको/दुग्ध निकालने की मशीन पर खरीद/अधिक मात्रा मे दुग्ध होने पर उसे ठंडा रखने के लिए फ्रिज (जिसकी क्षमता 2000 लिटर हो)।

  • निवेश – इसमे व्यक्ति को 18 लाख रूपेय तक का निवेश करना होगा।
  • दी जाने वाली सब्सिडी – 4.50 लाख रूपये (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति किसानो के लिए 6.00 लाख रूपेय) की पूंजी सब्सिडी के तहत व्यय का 25% (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति किसानो के लिए 33.33%)।

पांचवी योजना – स्वदेशी दुग्ध उत्पादन करने के लिए डेयरी प्रसंस्करण के उपकरण की खरीद।

  • निवेश – इस परियोजना के लिए आपको कम से कम 12 लाख रूपेय का निवेश करना होगा।
  • दी जाने वाली सब्सिडी – इस योजन के तहत व्यक्ति को 3,00,000/- तक की पूंजी लोन के तहत दी जाएगी जिस पर उसे 25% की सब्सिडी मिलेगी। वही अगर व्यक्ति अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से सम्बन्ध रखता है तो उसे 4,00,000/- तक की पूंजी मिल जाएगी। जिस पर उसको 33.33% की सब्सिडी मिलेगी।

छठी योजना – डेयरी उत्पादन परिवहन सुविधाएं और शीत श्रृंखला स्थापना।

  • निवेश – इस योजना को शुरू करने के लिए देश के लोगो को न्यूनतम राशी 24 लाख रूपेय की आवश्यकता होगी।
  • मिलने वाली सब्सिडी – परियोजना मे निवेश करने के लिए सरकार द्वारा अधिकतम 7,50,000 तक का लोन दिया जाएगा। इस लोन पर व्यक्ति को 25% की सब्सिडी मिलेगी वही अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से सम्बन्ध रखने वाले व्यक्ति को 10 लाख रूपेय तक का लोन मिलेगा जिसे पर उनको 33.33% की सब्सिडी भी मिलेगी।

सातवी योजना – दुग्ध और दुग्ध उत्पादो के लिए शीत भंडारण सुविधा।

  • निवेश – इस योजना के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को न्यूनतम 30 लाख रूपेय का निवेश करना होगा।
  • मिलने वाली सब्सिडी – इस योजना के तहत चिकित्सालय खोलने पर किसी भी व्यक्ति को कुल खर्च का 25% हिस्सा सरकार द्वारा ही दिया जाएगा वही मोबाइल होने पर सरकार द्वारा 45000 रूपेय की सब्सिडी और स्थिर होने पर 60,000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति या जनजाति के आवेदको के लिए कुल खर्च का 33.33% हिस्सा ही सरकार द्वारा दिया जाएगा। चिकिस्सालय मोबाइल होने होने की स्थिति मे उनको अधिकतम 80,000 एंव स्थिर होने की स्थिति मे 60,000/- तक की सब्सिडी राशी मिलेगी।

आठवी योजना – निजी पशु चिकित्सा क्लिनिक की स्थापना

  • निवेश – मोबाइल क्लिनिक के लिए आपको 2.40 लाख रूपेय और स्थिर क्लिक के लिए 1.80 लाख रूपेय का निवेश करना होगा।
  • मिलने वाली धन राशी- इस योजना के तहत व्यय का 25% (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानो के लिए 33.33%)। 45,000/- और 60,000/- रूपेय की पूंजी सब्सिडी (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जानजाति के किसानो के लिए 80,000/- रूपेय और 60,000/-) मोबाइल और स्थिर क्लिनिक के लिए।

नोवी योजना – डेयरी मार्केटिंग आउटलेट / डेयरी पार्लर

  • निवेश – इस योजना मे निवेश के लिए आपको 56 हजार रूपेय की आवश्यकता होगी।
  • नाबार्ड सब्सिडी – इस योजना के तहत पूंजी सब्सिडी विषय व्यय के लिए 25% या 14,000 रूपेय (एससी/एसटी किसानो के लिए 33.33% की सीमा के रूप मे समाप्त होता है। अनुसूचित जातियो / अनुसूचित जनजातियो के लिए 18,600 रूपेय)।

PM Yashasvi Scholarship Yojana

नाबार्ड डेयरी फार्मिग योजना के लाभार्थी

  • किसान
  • संगठित समूह
  • असंगठित क्षेत्र
  • उद्यमी
  • कंपनिया
  • गैर सरकारी संगठन

Nabard Farming Yojana 2024 के अन्तर्गत लोन देने वाली संस्थाएं

  • व्यवसायिक बैंक।
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
  • क्षेत्रीय बैंक
  • राज्य सहकारी बैंक।

नाबार्ड फार्मिंग योजना के लाभ

  • Nabard Farming Yojana को देश के ग्रामीण क्षेत्रो मे रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
  • नाबार्ड योजना के माध्यम से किसानो की आय मे वृद्धि होगी।
  • पशुपालन ऋण के लाभ मे किसानो को कम ब्याज दरो पर लोन मिलता है।
  • किसान लिए गए ऋण को दस साल की अवधि तक वापस कर सकते है।
  • इस योजना के तहत लोन पर सब्सिडी भी दी जाती है।
  • नाबार्ड किसी भी तरह का ऋण उपलब्ध नही करवाता बल्कि ग्रामीण विकास मे शामिल बैंको को पुनर्वित्त प्रदान करता है।

Nabard Farming Yojana 2024 की पात्रता

  • इस योजना के तहत किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, गैर-सरकारी संगठन कंपनियां, संगठित और गैर संगठित क्षेत्र समूह आदि लाभ प्राप्त कर सकेगें।
  • एक व्यक्ति केवल एक बार ही लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • एक व्यक्ति इस योजना के तहत सभी घटको के लिए सहायता प्राप्त कर सकता है लेकिन प्रत्येक घटक के लिए केवल एक बार योग्य होगा।
  • नाबार्ड योजना के तहत एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्यो को सहायता प्रदान की जा सकती है और इसके लिए उनको अलग अलग जगहो पर विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के साथ अलग अलग इकाइयो की स्थापना हेतु मदद की जा सकती है।
  • इस प्रकार की दो परियोजनाओं के बीच की दूरी कम से कम 500 मीटर होनी चाहिए।

PM Surya Ghar Yojana

नाबार्ड योजना 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक का NABARD (National Bank For Agriculture And Rural Development) की Official Website पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
Nabard Dairy Farming Yojana 2024
  • होम पेज पर आपको Information Center (सूचना केन्द्र) का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
Nabard Dairy Farming Yojana 2024
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी योजना के आधार पर Download PDF के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने सम्बन्धित योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है।
  • और अंत मे आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप नाबार्ड योजना के तहत ऑनालइन आवेदन कर सकेगें।

Nabard Farming Yojana के तहत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रया

जो कोई भी इच्छुक लाभार्थी नाबार्ड योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपका यह तय पाना आवश्यक होगा कि आप किस प्रकार का डेयरी फॉर्म खोलना चाहते है।
  • अगर आप इस योजना के तहत डेयरी फॉर्म खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको जिले के नाबार्ड ऑफिस जाना होगा।
  • अगर आप छोटा डेयरी फॉर्म खोलना चाहते है तो आप बैंक जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • बैंक जाने के बाद आपको सब्सिडी फॉर्म को भरकर आवेदन करना होगा।
  • आवेदक को लोन की राशी बड़ी होने पर व्यक्ति को नाबार्ड मे अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करवाना होगा।

सम्पर्क विवरण-

अगर आप नाबार्ड योजना से सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है या फिर आप इस योजना से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो आप निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करके या ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

  • Helpline Number – 022-26539895/96/99
  • Email ID – webmaster@nabard.org

FAQ,s

नाबार्ड योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया है?

नाबार्ड योजना को केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा शुरू किया गया है।

Nabard Yojana क्या है?

Nabard Yojana एक प्रकार की पशुपालन हेतु ऋण के लिए एक विशेष योजना है। नावार्ड योजना के तहत डेयरी उद्यमिता को बढ़ावा देने और देश के ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको को डेयरी उद्यम स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा।

डेयरी फार्मिंग योजना का क्या उद्देश्य है?

डेयरी फार्मिंग योजना का प्रमुख उद्देश्य डेयरी उद्योगो को व्यवस्थित कर स्वरोज़गार के अवसरो मे वृद्धि करना और देश के ग्रामीण क्षेत्रो मे पशुपालन व डेयरी उद्यम को बढ़ावा देना है।

NABARD Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

NABAED Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nabard.org/ है।

Ration Card Download

Leave a Comment