Jharkhand Ration Card List – झारखंड राशन कार्ड लिस्ट, राशन कार्ड डाउनलोड

Jharkhand Ration Card List जांचने की प्रक्रिया

आप जानते ही है की राशन कार्ड गरीबी रेखा के निचे जीवन बिताने वाले लोगो के लिये बड़ा ही महत्वपूर्ण है और हर राज्य की तरह झारखंड राज्य ने भी राशन कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है, राशन कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए झारखंड राज्य द्वारा लॉन्च किए गए पोर्टल का नाम आहार झारखंड है, अगर आप झारखंड राज्य के रहने वाले हैं और आपको Jharkhand Ration Card List की आवश्यकता है तो आप इससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी इस पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।

Jharkhand Ration Card - राशन कार्ड लिस्ट, आवेदन, राशन कार्ड डाउनलोड
Jharkhand Ration Card List

ऐसे में आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको Jharkhand Ration Card List के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे और किस तरह आप कुछ आसान से स्टेप्स का उपयोग करके अपने घर बैठे झारखंड राशन कार्ड सूची प्राप्त कर सकते हैं / Ration Card Download कर सकते हैं, इसके अलावा आप आहार झारखंड के माध्यम से राशन कार्ड से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लेख किस बारे मेंJharkhand Ration Card List, Download
पोर्टल का नामआहार झारखण्ड ( Aahar jharkhand )
विभाग का नामखाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
लॉन्च किया गयाझारखंड सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
टोल फ्री नम्बर1800-212-5512
आधिकारिक वेबसाइटhttps://aahar.jharkhand.gov.in


राशन कार्ड सरकार को राज्य के उन परिवारों के लिए एक सुविधा प्रदान करता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें गेहूं, चावल, चीनी और केरोसिन जैसी आवश्यक वस्तुओं को सस्ते दरों पर प्राप्त करने में मदद करता है।

कोरोना वायरस महामारी जैसे संकट के समय में, केंद्र और राज्य सरकारों ने राशन कार्ड का उपयोग करके खाद्य वितरण कार्यक्रम शुरू किए थे। अब Jharkhand Ration Card List 2024 ऑनलाइन उपलब्ध है, जिससे कोई भी अपने घर से बैठे-बैठे अपने राशन कार्ड की स्थिति की जांच कर सकता है।


चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, राशन कार्ड हमारे देश में एक ऐसी महत्वपूर्ण व्यवस्था है जो सीधे तौर पर भारत के आम नागरिकों से जुड़ी हुई है। राशन कार्ड होने के कई लाभ हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं:

  • झारखंड राशन कार्ड: इस कार्ड के माध्यम से राज्य के गरीब नागरिक रियायती दरों पर गेहूं, चावल, केरोसिन और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
  • पहचान पत्र: राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है।
  • उज्ज्वला योजना: महिलाएँ राशन कार्ड के जरिए उज्ज्वला योजना का लाभ उठाकर मुफ्त गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकती हैं।
  • बैंक खाता: राशन कार्ड का उपयोग कर आप आसानी से बैंक खाता भी खोल सकते हैं।
  • अन्य दस्तावेज़: राशन कार्ड की मदद से आप ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, बिजली कनेक्शन जैसे अन्य दस्तावेज़ भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • पता प्रमाण: कई स्थानों पर पते के प्रमाण के रूप में भी राशन कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

यदि आप भी आहार झारखण्ड पोर्टल के माध्यम से अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताई गई सभी जानकारी भरनी होगी।

हिंदी मेंIn English
आवेदक का नाम (हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में)Name of the applicant (in both Hindi and English languages)
आवेदक के पिता का नाम (हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में)Applicant’s father’s name (in both Hindi and English languages)
लिंगGender
वर्ग या जातिClass or Caste
मोबाइल नंबरMobile Number
जन्म की तारीखDate of Birth
आधार कार्ड नंबरAadhaar card Number
कार्ड का प्रकारCard Type
जिले का विवरणDistrict details
ब्लॉक/नगर पालिका विवरणBlock/Municipality Details
पंचायत गांव या वार्डPanchayat Village or Ward
व्यक्तिगत जानकारीPersonal Information

झारखंड राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के लिए यह दस्तावेज है जरूरी|

  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट आकार का फोटो, राजपत्र अधिकारी द्वारा सत्यापित
  • बिजली बिल या मकान किराया रसीद या टेलीफोन बिल या गैस कनेक्शन
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र, और आय प्रमाण पत्र

यदि आप झारखंड राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड करना या देखना चाहते हैं तो आपको निचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना हो होगा –

  • अब सबसे पहले आपको झारखंड आहार की आधिकारिक वेबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा।
  • फिर इसके बाद आपको बायीं तरफ मेनू बटन पर क्लिक करना होगा, “लाभार्थी कार्ड सूचना” पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे, फिर उसमें आपको “पात्रता सूची” पर क्लिक करना होगा।
Jharkhand Ration Card List कैसे देखें?
Jharkhand Ration Card List
झारखंड राशन कार्ड सूची कैसे देखें?
Jharkhand Ration Card List
  • अब इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें निचे बताई गई सभी जानकारी सही-सही भरे –
  • जिले का नाम चुनें।
  • ब्लॉक का नाम चुनें।
  • डीलर का नाम चुनें।
  • कार्ड का प्रकार चुनें।
  • महीना/वर्ष चुनें।
  • अब इसके बाद आपको कैप्चा कोड को भरे और “Submit” के बटन पर क्लिक करे।
झारखंड राशन कार्ड सूची कैसे देखें?
Jharkhand Ration Card List
  • ऊपर बताय गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करने पर आपके सामने राशन कार्ड की सूची आ जाएगी, आप इसमें अपने नाम देख सकते हैं।

यदि आप Jharkhand Ration Card Download करना या देखना चाहते हैं तो आपको निचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना हो होगा –

  • अब सबसे पहले आपको आहार झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in/secc-districts/districts पर जाएं।
  • अब आप अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करें, जैसे हम एक्साम्प्ल के तौर पर Bokaro को चुनते है।
Jharkhand Ration Card Download कैसे करें?
Jharkhand Ration Card Download
  • अब आप अपने ब्लॉक का चयन करें, जैसे हम एक्साम्प्ल के तौर पर Bermo को चुनते है।
झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
Jharkhand Ration Card Download
  • अब आप अपने गांव का चयन करें, जैसे हम एक्साम्प्ल के तौर पर Armo को चुनते है।
झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
Jharkhand Ration Card Download
  • अब इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी उसमे से आप अपने राशन कार्ड का चयन कर उसे डाउनलोड करे।

यदि झारखंड राशन कार्ड सूची में आपका नाम नहीं है, तो इसका मतलब ये है कि आपने कुछ दिन पहले ही में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, या फिर आपका राशन कार्ड आवेदन खारिज कर दिया गया है, इस समय में अब आपको खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाना चाहिए और पता लगाना चाहिए की आपका रशन कार्ड खारिज किस वजह से हुआ है । इसके अलावा, आप यह जानने के लिए राशन कार्ड के स्टेटस को देख सकते हैं कि आपका आवेदन क्यों खारिज कर दिया गया है।

अगर आप Jharkhand Ration Card List में आपना नाम या किसी और नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते है तो निचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना हो होगा –

  • सबसे पहले तो आप आहार झारखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए https://jsfss.jharkhand.gov.in/JsfssSeccCardholders/loginBy/ लिंक पर क्लिक करें ।
  • अब आप राशन कार्ड की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड और पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करे।
अपने झारखंड राशन कार्ड लिस्ट में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें?
Jharkhand Ration Card List
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा उसमे वही अपना राशन कार्ड और पासवर्ड (आधार कार्ड लास्ट 4 डिजिट) डाले और अपने राशन कार्ड का टाइप चूज़ करे।
  • अब captcha code फिल करे और ” लॉगिन ” बटन पर क्लिक कर दे।
अपने झारखंड राशन कार्ड लिस्ट में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें?
Login
  • अब लॉगिन होने के बाद, झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में नया नाम जोड़ने के के लिए ” सदस्य जोड़ें “ विकल्प पर क्लिक करे।
  • नए सदस्य नाम और उसके बारे में मांगी गई जानकारी ध्यान से भरे और एक बार चेक कर ले की उसमे कोई गलती तो नहीं है।
  • इसके बाद आप सक्सेस फुल्ली अपनी रिक्वेस्ट को भेज सकते है।
1.कोडरमा (Koderma)13.पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum)
2.खुटी (Khuti)14.पाकुड़ (Pakud)
3.गढ़वा (Garhwa)15.पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum)
4.गिरिडीह (Giridih)16.बोकारो (Bokaro)
5.गुमला (Gumla)17.राँची (Ranchi)
6.गोड्डा (Godda)18.रामगढ़ (Ramgarh)
7.चतरा (Chatra)19.लातेहार (Latehar)
8.जामताड़ा (Jamtara)20.लोहरदग्गा (Lohardagga)
9.दुमका / डुमका (Dumka)21.सराइकेला खरसावाँ (Seraikela Kharsawan)
10.देवघर (Devghar)22.साहिबगंज (Sahibganj)
11.धनबाद (Dhanbad)23.सिमडेगा (Simdega)
12.पलामू (Palamu)24.हज़ारीबाग (Hazaribagh)
Aahar Jharkhand Helpline Number (आहार झारखंड हेल्पलाइन नंबर)
Food, Public Distribution & Consumer Affairs Government of Jharkhand
(खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले झारखंड सरकार)
हेल्पलाइन नंबर :- 18003456598

Q. क्या राशन कार्ड सूची ऑनलाइन तरीके से प्राप्त की जा सकती है?

जी हां, राशन कार्ड सूची ऑनलाइन तरीके से प्राप्त की जा सकती है।

Q. क्या आहार झारखण्ड के माध्यम से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

जी हां, आहार झारखण्ड के माध्यम से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Q. झारखंड राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?

झारखंड राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://aahar.jharkhand.gov.in है।

Q. झारखंड राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

18003456598 / 1800-212-5512 u0026 amp; 1967.

Q. झारखंड राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे बताए गे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे। आहार झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in/secc-districts/districts पर जाएं। अब आप अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करें। अब आप अपने ब्लॉक का चयन करें। अब आप अपने गांव का चयन करें. अब इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी उसमे से आप अपने राशन कार्ड का चयन कर उसे डाउनलोड करे।

Leave a Comment