Bihar Ration Card List – बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक करने का तरीका

राशन कार्ड योजना सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है, इसके ज़रिये कई गरीब लोगों को लाभ मिलता है और हुआ है, जिसके कारण वे बहुत कम कीमतों पर अच्छा राशन खरीदने में सक्षम हुए हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में पूरी तरह से सफल हुए हैं। इस राशन कार्ड योजना से जुडी एक जानकारी मिली है कि कुछ अपात्र लोग भी इस योजना के तहत राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं, यानी उन्होंने फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा लिया है, लेकिन इस पर सरकार ने भी कार्रवाई करते हुए उनके राशन कार्ड को रद करने का काम किया है और अलग-अलग राज्य के हिसाब से राशन कार्ड को बनवाने के लिए कुछ तरीके अलग हो सकते तो आज हम इस लेख में Bihar Ration Card List, राशन कार्ड डाउनलोड, अदि के बारे में बात करेगे।

Bihar Ration Card List – बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया

ऐसे में अगर आप भी ये देखना चाहते हैं कि कहि आपका भी राशन कार्ड रद्द तो नहीं हो गया, तो आप Bihar Ration Card List खोलकर अपना नाम उसमे चेक कर सकते हैं, हम आपको नीचे बताय गे कि Bihar Ration Card List कैसे चेक करें। इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी दंगे, इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

बिहार सरकार गरीब परिवारों को राशन कार्ड प्रदान करती है| बिहार के सभी गरीब लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं| जो लोग राशन कार्ड के लिए पत्र है उनका नाम बिहार राशन कार्ड लिस्ट में दिया जाता है| जिन लोगों का नाम सूची में है तो वह अपने राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं और सरकारी राशन कार्ड की दुकानों में से कम कीमत पर गेहूं, चावल, चीनी, और मिट्टी का तेल आदि आवश्यक वस्तुएं खरीद सकते हैं| यह सूची हर साल लाभार्थियों की आय के आधार पर अपडेट की जाती है।

अब आपको सूची में नाम देखने के लिए किसी भी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और अपना टाइम और पैसा दोनों की बचत कर सकते हैं|

विभागखाद्य एवम् उपभोक्ता संरक्षण विभाग
लेख किस बारे मेंबिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें
राज्यबिहार
लाभ किन को मिलेगाराज्य के सभी लोग
हेल्पलाइन नंबर1800 345 6194 – 1967
आधिकारिक वेबसाइटhttps://epds.bihar.gov.in/

भारत सरकार NFSA द्वारा राशन कार्ड मुख्य रूप 3 प्रकार के होते हैं, इन सभी राशन कार्ड की जनकारी विस्तार से नीचे  बताई गई है। 

  • एपीएल राशन कार्ड (APL)= ये राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर जीवन बिताने वाले लोगो को दिए जाता है।
  • बीपीएल राशन कार्ड (BPL)= ये राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिताने वाले लोगो को दिए जाता है।
  • अंत्योदय राशन कार्ड (AAY)= ये राशन कार्ड ऐसे गरीबी परिवारों को दिया जाता है जो बहुत गरीब होते है और उनके पास परमानेंट रोज़गार नहीं होता।
  • बिहार राशन कार्ड के पात्र होने के लिए आपको बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है|
  • इसमें आवेदन करने के लिए आपके परिवार की वार्षिक आय 1.8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जो गरीबी रेखा से नीचे है उनके लिए बीपीएल राशन कार्ड, जो गरीबी रेखा से ऊपर है उनके लिए एपीएल राशन कार्ड केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया जाएगा |
  • इसमें आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी अनिवार्य है|
  • यदि आपके परिवार में से कोई सरकारी नौकरी करता है या आयकर देता है तो वह परिवार इसके पात्र नहीं होंगे|
  • अगर आपके परिवार की Monthly income ₹10000 है या उससे कम है तो वह परिवार के सदस्य इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • परिवार के मुखिया की तीन पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • निवास प्रमाण पत्र
  • टेलीफोन बिल
  • बिजली बिल
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पानी का बिल
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र, इत्यादि।

अगर आप भी Bihar Ration Card List ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं क्योंकि हमने आपको बिहार राशन कार्ड चेक करने की जानकारी बहुत ही आसान तरिके में दी है –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार राज्य की राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट  https://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुले गा, जिसमें आपको बाईं ओर दिखाई दे रहे RCMS Report ऑप्शन को चुनना होगा।
Bihar Ration Card List कैसे जांचें?
  • उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस मे बिहार राज्य के सरे ज़िले दिखाई देंगे उसमे से आप को अपने ज़िले को चुनना होगा।
  • ज़िले को चुनने के बाद आप के सामने एक पेज खुलेगा उस पेज में आप को Rural और Urban में से एक ऑप्शन चुना होगा। बता दे की आप अगर शहर के रहने वाले है तो को Urban को चुने और अगर ग्रामीण क्षेत्र के है तो Rural को चुने।
बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे जांचें?

  • इसके बाद अगर आप Rural Area के है तो आप के सामने नया पेज खुले गा उसमे से अपने Block को चुनले और अगर आप Urban Area के है तो आपके सामने नए पेज पर Town सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा।
बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे जांचें?
  • अब आपके सामने एक और नया पेज खुले गा उसमे आप को अपनी Gram Panchayat को चुनना होगा।
बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे जांचें?

  • अब इसके बाद आपको अपने गांव ( Village ) का चयन करना होगा, जैसे ही आप अपने ग्राम या गांव को चुनेगे, आपकी स्क्रीन पर सभी कोटेदारों की लिस्ट आ जाएगी, फिर आपको उस लिस्ट में से अपने कोटेदार के नाम को ढूंढ उस के राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा।
Bihar Ration Card List कैसे जांचें?

  • अब ऐसा करते ही आपके सामने आपके राशन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी यानी आप के राशन कार्ड की साडी डिटेल आ जायगी, इसमें आप अपने परिवार के विवरण से जुड़ी सारी जानकारी देख सकते हैं।
Bihar Ration Card List कैसे जांचें?
अररिया (Araria)अरवल (Arwal)औरंगाबाद (Aurangabad)
बांका (baka)बेगूसराय (Begusarai)भागलपुर (Bhagalpur)
भोजपुर (Bhojpur)बक्सर (buxar)दरभंगा (Darbhanga)
गया (Gaya)गोपालगंज (Gopalganj)जमुई (Jamui)
जहानाबाद (Jehanabad)कैमूर (Kaimur)कटिहार (Katihar)
खगरिया (Khagaria)किशनगंज (Kishanganj)लखीसराय (Lakhisarai)
मधेपुरा (Madhepura)मधुबनी (Madhubani)मुंगेर (Munger)
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)नालंदा (Nalanda)नवादा (Nawada
पश्चिम चंपारण (West Champaran)पटना (Patna)पूर्व चंपारण (East Champaran)
पूर्णिया (Purnia)रोहतास (Rohtas)सहरसा (Sarhasa)
समस्तीपुर (Samastipur)सरन (Saran)शेखपुरा (Sheikhpura)
शिवहर (Shivhar)सीतामढ़ी (Sitamarhi)सिवान (Siwan)
सुपौल (Supaul)वैशाली (Vaishali)Bihar Total District = 38
Q.  क्या बिहार राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते है?

A. जी हां बिहार राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Q. अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है तो आपको क्या करे?

A. अगर आप पात्र हैं और आपका नाम राशन कार्ड सूची में नहीं है तो आपको फॉर्म भरकर कार्यालय में जमा करना होगा, यदि आप इसमें पात्र पाए जाते हैं तो आप का राशन कार्ड बिहार राशन कार्ड लिस्ट में आ जाएगा।

Q. बिहार राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

A. बिहार राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/ है।

Q. Bihar में राशन कार्ड कितने प्रकार से बनाया जा सकता है?

A. Bihar राज्य में राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन कुल 2 तरीकों से बनवाया जा सकता है।

Q. बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर?

A. 1800 345 6194 – 1967

Leave a Comment