UP Ration Card List – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट (District-Wise)

आपको पता होना चाहिए कि राशन कार्ड भारत और राज्य सरकारों द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है, इसकी सहायता से आप बहुत कम कीमत पर या सबसे कम कीमत पर सरकार द्वारा राशन प्राप्त कर सकते हैं, राशन की कम कीमत के कारण, ऐसे बहुत से लोग का जीवन अब सुधर चूका है। बहुत से परिवारों को इसका लाभ मिला है, क्यों की कई परिवार बमुश्किल अपना भरण-पोषण कर पाते थे। लेकिन अब उन्होंने बड़े आराम से सरकार द्वारा राशन प्राप्त कर इन चुनौतियों को पार कर लिया है।अगर आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तो आप भी अपनी UP Ration Card List को डाउनलोड कर सकते है।

ऐसे में आज हम आपको UP Ration Card List कैसे देखें और उस को डाउनलोड करे के बारे में विस्तार से बताएगे, निचे बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके आप उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड की पात्रता सूची देख सकते हैं। इसके अलावा हम आपको अपने इस लेख में राशन कार्ड के बारे में और भी ज़रूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

UP Ration Card – डिटेल्ड इनफार्मेशन

विभाग का नामउत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग
लेख का नामउत्तर प्रदेश राशन कार्ड पात्रता सूची
राज्यउत्तर प्रदेश
हेल्पलाइन नंबर1967/14445
टोल फ्री नंबर1800-1800-150
लाभार्थीराज्य के सभी लोग
आधिकारिक वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in//

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट देखें

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आधिकारिक वेबसाइट

UP Ration Card List कैसे देखें ?

अगर आप भी अपने UP Ration Card List देखना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे –

  • अब इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने UP Ration Card की आधारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, अगर आप मोबाइल पर देख रहे है तो फिर आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने के बाद महत्वपूर्ण लिंक वाला सेक्शन मिलेगा और अगर डेस्कटॉप पर देख रहे है तो आप को महत्वपूर्ण लिंक ऑप्शन सामने ही नज़र आ जाएगा।
  • अब इसके बाद आपको उसमें “राशन कार्ड पात्रता सूची” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
UP Ration Card List कैसे देखें ?
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अब आपको अपने जिले को चुनना होगा।
UP Ration Card List कैसे देखें ?
  • अब जैसे ही आप अपने जिले का चयन करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने शहर या ब्लॉक को चुनना होगा।
UP Ration Card List कैसे देखें ?
  • इसके बाद आपके सामने ग्राम पंचायत की सूची आ जाएगी, अब आपको अपनी ग्राम पंचायत को चुनना होगा।
UP Ration Card List कैसे देखें ?
  • अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको दुकानदार का नाम और उस के सामने राशन कार्ड सेक्शन में जाकर दिखाई दे रहे नंबर पर क्लिक करना होगा।
UP Ration Card List कैसे देखें ?
  • ऐसा करने के बाद ही आपके सामने राशन कार्ड की सूची आ जाएगी, आप उसमें अपने नाम को खोज सकते हैं।
UP Ration Card List कैसे देखें ?

यूपी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे निकालें

यूपी राशन कार्ड सूची को निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फूलो करना होगा –

  • अब इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने UP Ration Card की आधारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, अगर आप मोबाइल पर देख रहे है तो फिर आपको थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने के बाद महत्वपूर्ण लिंक वाला सेक्शन मिलेगा और अगर डेस्कटॉप पर देख रहे है तो आप को महत्वपूर्ण लिंक ऑप्शन सामने ही नज़र आ जाएगा।
  • अब इसके बाद आपको उसमें “राशन कार्ड पात्रता सूची” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is Screenshot-2024-01-06-171706-1024x439.png

  • ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अब आपको अपने जिले को चुनना होगा।
 यूपी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे निकालें
  • अब जैसे ही आप अपने जिले का चयन करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने शहर या ब्लॉक को चुनना होगा।
 यूपी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे निकालें
  • इसके बाद आपके सामने ग्राम पंचायत की सूची आ जाएगी, अब आपको अपनी ग्राम पंचायत को चुनना होगा।
 यूपी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे निकालें
  • अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको दुकानदार का नाम और उस के सामने राशन कार्ड सेक्शन में जाकर दिखाई दे रहे नंबर पर क्लिक करना होगा।
 यूपी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे निकालें
  • ऐसा करने के बाद ही आपके सामने राशन कार्ड की सूची आ जाएगी, आप उसमें अपने नाम को खोज सकते हैं।
 यूपी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे निकालें

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की जिलेवार सूची

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की जिलेवार पात्रता सूची इस प्रकार है:

VaranasiUnnaoSultanpurBijnor
SonbhadraSiddharthnagarSitapurBara Banki
ShrawastiShamliShahjahanpurBallia
Sant Ravidas Nagar (Bhadohi)Sant Kabir NagarSambhalAzamgarh
SaharanpurRampurRae BareliAmroha
PrayagrajPratapgarhPilibhitAligarh
MuzaffarnagarMoradabadMirzapurBahraich
MeerutMauMathuraBanda
MainpuriMahrajganjMahobaAmethi
LucknowLalitpurKushinagarAyodhya
AgraKheriKaushambiBasti
KasganjJhansiJaunpurBulandshahar
JalaunHathrasHardoiBudaun
HapurHamirpurGorakhpurBareilly
GondaGhazipurGhaziabadBalrampur
Gautam Buddha NagarFirozabadFatehpurBaghpat
FarrukhabadEtawahEtahAmbedkar Nagar
DeoriaChitrakootChandauliAuraiya

अगर आपका नाम यूपी राशन कार्ड सूची में नहीं है तो क्या करें?

यदि आपने भी हाल ही में अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन किया है, और आपका भी नाम उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड पात्रता सूची में नहीं है, तो हो सकता है की आप के राशन कार्ड के बनने की प्रक्रिया अभी चल रही हो और इस का लिये आप कुछ समय तक इंतजार कर सकते हैं, या उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के स्टेटस की जांच कर सकते हैं इस के ज़रिए आप को पता चल जाएगा कि आपका राशन कार्ड अभी तक बना है या नहीं और ये सब पता करने के लिये आप अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र पर नहीं जा सकते है।

इसके अलावा, यदि आपका नाम पहले UP Ration Card List में था और अब हटा दिया गया है, और आपको इसका कारण नहीं पता है, तो आप अपने नजदीकी खाद्य एवं रसद विभाग कार्यालय में जाकर अपनी परेशानी के बारे में बात कर सकते हैं।

FAQs about UP Ration Card

Q. क्या यूपी राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देख सकते हैं?

A. जी हां, आप https://fcs.up.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से UP Ration Card List ऑनलाइन देख सकते हैं।

Q. यूपी राशन कार्ड का उद्देश्य क्या है?

A. यूपी राशन कार्ड के माध्यम से सरकार का लक्ष्य गरीब और असहाय लोगों को कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराना है।

Q. राशन कार्ड का प्रिंट आउट कैसे लें?

A. आप राशन कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं, राशन कार्ड को आप डिजिलॉकर के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?

A. यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://fcs.up.gov.in/ है।

Q. राशन कार्ड डिलीट हो जाए तो क्या करें?

A. अगर आपका राशन कार्ड किसी कारण से डिलीट हो जाता है तो आप जरूरी दस्तावेजों के साथ इसे दोबारा बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q. यूपी में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवा सकते है ?

A. उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त करें, उसे ठीक से भरें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी खाद्य एवं रसद विभाग में जमा कर दें।

Q. राशन कार्ड बनने के बाद राशन मिलने में कितने दिन लगते हैं?

A. आपका राशन कार्ड बनने के अगले महीने से राशन मिलना शुरू हो जाता है.

Q. उत्तर प्रदेश में प्रति यूनिट कितना राशन मिलता है?

A. उत्तर प्रदेश में एक यूनिट में कुल 5 किलो राशन मिलता है, जिसमें 2 किलो चावल और 3 किलो गेहूं मिलता है.

Q. उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

A. उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1967/14445 & टोल फ्री नंबर = 1800-1800-150

Facebook Whatsapp Telegram Youtube

Leave a Comment