MP Ration Card List – मध्य प्रदेश राशन कार्ड सूची डाउनलोड करने की प्रक्रिया

पिछले दिनों कोरोना काल के दौरान भारत के सभी राज्यों ने राशन कार्ड धराको को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का एक बहुत अच्छा काम किया था, जिससे भारत में रहने वाले सभी गरीब लोगों तक आसानी से भोजन पहुंच सका, जिससे देश के लोगों को अपना जीवन यापन करने में बहुत मदद मिली और वह कोरोना के उस मुश्किल समय में एक अच्छी जिंदगी जी सके, और कोरोना में MP Ration Card धारकों को भी इसका लाभ मिला था।

MP Ration Card List - मध्य प्रदेश राशन कार्ड सूची डाउनलोड करने की प्रक्रिया

यदि आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और MP Ration Card list चेक करने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में आपको हम मध्य प्रदेश राशन कार्ड पात्रता कैसे देखें या डाउनलोड करें के बारे में सारी जानकारी डिटेल में दंगे।

विभाग का नाममध्य प्रदेश राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल
लेख किस बारे मेंMP Ration Card पात्रता सूची कैसे चेक करें?
राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थीराज्य के सभी लोग
हेल्पलाइन नंबर07552441675
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rationmitra.nic.in/

यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के रहने वाले है और भी मध्य प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको निचे बताए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।

  • सबसे पहली बात आप अगर आवेदन करना कहते है तो आप की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी ज़रूरी है।
  • आवेदक शादीशुदा होना चाहिए।
  • और आप मध्य प्रदेश के निवासी होने चाहिए वरना आप का मध्य प्रदेश में राशन कार्ड नहीं बन सकेगा।
  • आवेदक के पास सरे महत्वपूर्ण आईडी होनी ज़रूरी है।
  • APL Ration Card के लिए आपकी की सालाना कमाई एक लाख रुपये से अधिक या उसके बराबर होनी चाहिए, ये राशन कार्ड गरीबी से ऊपर जीवन बिताने वाले लोगो के लिए जारी किया जा है।
  • और BPL Ration Card के लिये आपकी सालाना कमाई एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए, ये राशन कार्ड गरीबी से निचे जीवन बिताने वाले लोगो के लिए जारी किया जा है।
  • यदि आप (AY) अंत्योदय कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आप के पास कमाई को कोई फिक्स्ड स्रोत नहीं होना चाहिए।

यदि आप भी Ration Card List MP को डाउनलोड करना या देखना चाहते हैं तो आपको निचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुले गा, फिर नीचे स्क्रॉल करें और “वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार)” लिंक पर क्लिक करें।
MP Ration Card पात्रता सूची कैसे देखें?
  • उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस मे मध्य प्रदेश का सरे ज़िले दिखाई देंगे उसमे से आप को अपने ज़िले को चुनना होगा।
MP Ration Card पात्रता सूची कैसे देखें?
  • अब आपके सामने दूसरा एक और नया पेज खुलेगा, उसमे आप Local Body या स्थानीय निकाय चुने।
MP Ration Card पात्रता सूची कैसे देखें?
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, उसमे आप अपने FPS Code को चुने
MP Ration Card पात्रता सूची कैसे देखें?
  • इस पर क्लिक करते ही इस दुकानदार के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड होल्डर की सूची सामने खुल जाएगी।
MP Ration Card पात्रता सूची कैसे देखें?
  • अब यहां पर आप अपना नाम चेक करले, इसके बाद आप अपने परिवार के सदस्य आईडी पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपके परिवार की सारी जानकारी मेंबर आईडी के साथ आप के सामने आ जाएगी।

यदि आप राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें –

  • इसके लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा, यहां आप नीचे स्क्रॉल करके “पात्रता पर्ची डाउनलोड करें (वर्तमान माह मे जारी” लिंक पर क्लिक करे।
राशन कार्ड पात्रता पर्ची कैसे डाउनलोड करें?
  • उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस मे मध्य प्रदेश के सरे ज़िले दिखाई देंगे उसमे से आप को अपने ज़िले को चुनना होगा।
राशन कार्ड पात्रता पर्ची कैसे डाउनलोड करें?
  • अब आपके सामने दूसरा एक और नया पेज खुलेगा, उसमे आप Local Body या स्थानीय निकाय चुने और इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, उसमे आप अपने FPS Code को चुने।
राशन कार्ड पात्रता पर्ची कैसे डाउनलोड करें?

This image has an empty alt attribute; its file name is Screenshot-2024-01-02-132143-1024x544.png

  • इस पर क्लिक करते ही आप के सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे अपनी Family ID पर क्लिक करे।
राशन कार्ड पात्रता पर्ची कैसे डाउनलोड करें?
  • ये सब स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपके सामने पात्रता पर्ची आ जाएगी।
राशन कार्ड पात्रता पर्ची कैसे डाउनलोड करें?
  • आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
जबलपुर (Jabalpur)मंडला (Mandla)सीधी (Sidhi)
ग्वालियर (Gwalior)धार (Dhar)उज्जैन (Ujjain)
शिवपुरी (Shivpuri)मंदसौर (Mandsaur)रायसेन (Raisen)
शाजापुर (Shajapur)विदिशा (Vidisha)छिंदवाड़ा (Chhinbdwara)
सतना (Satna)गुना (Guna)खंडवा (Khandwa)
होशंगाबाद (Hoshangabad)रतलाम (Ratlam)राजगढ़ (Rajgarh)
देवास (Dewas)छतरपुर (Chhtarpur)बैतूल (Betul)
भिंड (Bhind)सागर (Sagar)दतिया (Datiya)
पन्ना (Panna)सीहोर (Sehore)खरगौन (Khargone)
रीवा (Rewa)सिवनी (Seoni)शहडोल (Shahdol)
दमोह (Damoh)टीकमगढ़ (Tikamgarh)झाबुआ (Jhabua)
इंदौर (Indore)मुरैना (Morena)नरसिंहपुर (Narsinghpur)
बालाघाट (Balaghat)भोपाल (Bhopal)डिंडोरी (Dindori)
बड़वानी (Barwani)श्योपुर (Sheopur)कटनी (Katni)
नीमच (Neemuch)हरदा (Harda)उमरिया (Umaria)
अशोक नगर (Ashoknagar)बुरहानपुर (Burhanpur)अनूपपुर (Anuppur)
सिंगरौली (Singrauli)अलीराजपुर (Alirajpur)आगर मालवा (Agar Malwa)
निवाड़ी (Niwari)मऊगंज (Mauganj)मध्यप्रदेश States = 53

Ration Card Download – राशन कार्ड स्टेटस, आवेदन, राशन कार्ड लिस्ट

Q. क्या मध्य प्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है?

A. हां, मध्य प्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

Q. क्या मध्य प्रदेश पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए Family ID ज़रूरी है?

A. जी हां, मध्य प्रदेश पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए Family ID ज़रूरी होती है।

Q. MP Ration Card List डाउनलोड करने के लिए किस वेबसाइट का उपयोग करना होगा?

A. MP Ration Card List डाउनलोड करने के लिए आप को मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://rationmitra.nic.in/ पर जाना होगा।

Q. मध्य प्रदेश राशन कार्ड आवेदन के लिए समग्र आईडी होना आवश्यक है?

A. जी हां, मध्य प्रदेश राशन कार्ड आवेदन के लिए समग्र आईडी होना आवश्यक है।

Q. MP में राशन कार्ड कितने प्रकार से बनाया जा सकता है?

A. मध्य प्रदेश राज्य में राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन कुल 2 तरीकों से बनवाया जा सकता है।

Q. मध्य प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर?

A. 1967/181 or 07552441675.

Q. मध्य प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन Email-ID?

A. मध्य प्रदेश राशन कार्ड हेल्पलाइन Email-ID = mpportal@mp.gov.in.

Leave a Comment